UP Rojgar Mela 2025 सरकारी बसों में रोजगार मेलो के तहत 3200 पदों पर भर्ती यहाँ देखे पूरी जानकारी 

UP Rojgar Mela 2025 Date: UP सरकार ने सभी रोडवेज बसों में महिला कंडक्टर की भर्ती करने का फैसला ली है इसमें कुल 3200 भर्ती होनी है यह भर्ती उत्तेर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर रोजगार मेले आयोजित करके होनी है और खास बात ये है की इन भर्ती में युवाओ को भी चयन होना है 

UPSRTC Women Conductor Recruitment 2025:UPSRTCT  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जिसमे 1800 महिला कंडक्टर की भर्ती और अगले 3200 पदों पर दूसरी नई भर्ती की घोषणा की है इसके चयन के सिटी के अलग अलग जगहों पर रोज़गार मेले आयोजित करके किये जायँगे जो भी उम्मीदवार उत्तेर प्रदेश रोडवेज में नौकरी करना चाहते है उन्हें 25 जुलाई तक इन मेले में पार्टिसिपेट कर सकते है सहारनपुर, झांसी, कानपूर, चित्रकूट, बाँदा और प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन होना है 

25 जुलाई तक लगेंगे रोजगार मेले

5000 महिला परिचालकों भर्ती उत्तर प्रदेश सरकार करेगी पहले ही 1800 पदों पर भर्ती हो चुकी है दूसरी 3200 पदों पर भर्ती 15 जुलाई से 25 जुलाई तक रोज़गार मेलो के तहत किया जाना है ये साड़ी भर्ती संविदा पर आधारित होंगी और रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा  

इस रोजगार मेले में उम्मीदवारों को भाग लेने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास होना जरुरी है और सबसे जरुरी CCC का सर्टिफिकेट होना जरुरी है जिन महिला उम्मीदवार के पास भारत स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार या राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त होगा उन्हें 5% का छूट मिलेगा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या यूपी स्किल डेवलपमेट मिशन से जुड़ी महिलाओं को इसमें उनको भी छूट मिलेगी और भेज केने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 40 होनी चाहिए 

UP Roadways Bharti 2025: रोजगार मेले की तिथियाँ और स्थान

📅 तारीख📍 रोजगार मेले का स्थान
18 जुलाई 2025गाजियाबाद, अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़ और बरेली
22 जुलाई 2025मेरठ, इटावा, देवीपाटन, आजमगढ़ और हरदोई
25 जुलाई 2025नोएडा, लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर, कानपुर, चित्रकूटधाम, आगरा, मुरादाबाद, बांदा और प्रयागराज

महिला परिचालक संविदा भर्ती के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में किया जाएगा। आप नीचे टेबल से सभी की डेट्स देखकर इनमें भाग ले सकते हैं।

इस रोजगार मेले में चयन होने वाले उम्मीदवारों को उनकी नियुक्ति उनके गृह जनपद में ही होगी आपको मेले में भाग लेने के लिए सपने सभी शैक्षिक और दूसरे जरुरी दस्तावेज लेकर जरूर जाए इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अन्य जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन इस महीने किया जा रहा है इस सभी की जानकारों आपको रोजगार संगम की वेबसाइट आप जाकर देख सकते है  

Leave a Comment