1 करोड़ वाली सरकारी नौकरी SBI Recruitment 2025 पूरी जानकारी यहाँ देखे 

SBI Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) अभियान के तहत कुल 33 पदों पर भर्ती की जाएगी जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक है वो जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आगे देखे पूरी जानकारी 

SBI SCO Recruitment 2025 : 1 करोड़ वाली सरकारी नौकरी भारतीय स्टेट बैंक ने उम्मीद्वारोंके लिए जारी कर दिया है इस भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई को ही शुरू हो चुकी है जो भी व्यक्ति इच्छुक और योग्य है इस पद के लिया वो ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है 

SBI SCO Vacancy Details: कुल 33 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती में कुल 33 उम्मीदवारों को चुना जाना है सबसे ज्यादा इसमें कुल 18 वैकेंसी डिप्टी मैनेजर पद पर हैं इसके बाद असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के 14 पद और जनरल मैनेजर के 1 पद पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी की लास्ट डेट अप्लाई करने की 31 जुलाई तक की है 

1. जनरल मैनेजर पद की संपूर्ण जानकारी

विवरणजानकारी
पद नामजनरल मैनेजर
शैक्षणिक योग्यताबी.ई./बी.टेक या एम.टेक/एम.एस.सी. (इन विषयों में):
• कंप्यूटर विज्ञान
• कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग
• सूचना प्रौद्योगिकी
• सूचना सुरक्षा
• इलेक्ट्रॉनिक्स
• इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग
• सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
अनुभव• सूचना सुरक्षा परामर्श, BFSI/IT/IS ऑडिट/साइबर सुरक्षा ऑडिट में न्यूनतम 15 वर्षों का अनुभव
• जिसमें से कम से कम 10 वर्ष नेतृत्व की भूमिका में
• रेड टीम एक्सरसाइज/VA-PT अनुभव को प्राथमिकता
आयु सीमान्यूनतम: 45 वर्ष
अधिकतम: 55 वर्ष (30 जून 2025 तक)
पदों की संख्या1
पोस्टिंग स्थानहैदराबाद
सैलरी पैकेज (CTC)वार्षिक ₹1 करोड़ तक

2. असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) पद की संपूर्ण जानकारी

विवरणजानकारी
पद नामअसिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP)
शैक्षणिक योग्यता• बी.ई./बी.टेक (कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स या समकक्ष)
• न्यूनतम 50% अंक
• मान्यता प्राप्त संस्थान से
• अनिवार्य प्रमाणपत्र: CISA (ISACA USA) और ISO 27001:2022 LA (NABCB) — इंटरव्यू तिथि तक वैध
अनुभव• BFSI/IT/सूचना सुरक्षा परामर्श में 6 वर्ष का अनुभव
• जिसमें से कम से कम 3 वर्ष IS ऑडिट/साइबर सुरक्षा ऑडिट/सूचना सुरक्षा परामर्श में
ट्रेनिंग और टीचिंग का अनुभव मान्य नहीं
सैलरी पैकेज (CTC)वार्षिक अधिकतम ₹44 लाख तक
आयु सीमान्यूनतम: 33 वर्ष
अधिकतम: 45 वर्ष (30 जून 2025 तक)
पोस्टिंग स्थानमुंबई / हैदराबाद / मोबाइल ड्यूटी
संविदा अवधि3 वर्ष
चयन प्रक्रियाशॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और CTC पर बातचीत

3. डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिट) पद की संपूर्ण जानकारी

विवरणजानकारी
पद नामडिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिट)
शैक्षणिक योग्यता• बी.ई./बी.टेक (कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स या समकक्ष)
• न्यूनतम 50% अंक
• मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से
CISA (ISACA USA) सर्टिफिकेट अनिवार्य और इंटरव्यू तिथि तक वैध
अनुभव• BFSI / IT / सूचना सुरक्षा परामर्श में 4 वर्षों का अनुभव
• जिसमें से कम से कम 2 वर्ष IS ऑडिट/साइबर सुरक्षा ऑडिट/सूचना सुरक्षा परामर्श में
ट्रेनिंग और टीचिंग का अनुभव मान्य नहीं
• अनुभव का दावा नियोक्ता प्रमाणपत्र से समर्थित होना चाहिए
सैलरी पैकेज (CTC)MMGS-II स्केल के अनुसार
आयु सीमान्यूनतम: 25 वर्ष
अधिकतम: 35 वर्ष (30 जून 2025 को)
पोस्टिंग स्थानमुंबई / हैदराबाद / मोबाइल ड्यूटी
चयन प्रक्रियाशॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू

आवेदन शुल्क विवरण – SBI SCO भर्ती 2025

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य (General)₹750/-
ईडब्ल्यूएस (EWS)₹750/-
ओबीसी (OBC)₹750/-
अनुसूचित जाति (SC)शून्य (No Fee)
अनुसूचित जनजाति (ST)शून्य (No Fee)
दिव्यांग (PwBD)शून्य (No Fee)

शुल्क भुगतान का माध्यम:

  • भुगतान केवल ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से किया जाएगा।
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि के विकल्प उपलब्ध होंगे।
  • भुगतान स्क्रीन पर आवश्यक जानकारी भरकर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

नोट: अधिक जानकारी के लिए कृपया SBI SCO भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

Leave a Comment