JoSAA 2025 Round 6 Seat Allotment Today: तिथि, वेबसाइट, फीस

JoSAA 2025 Round 6 Seat Allotment: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर JoSAA काउंसलिंग राउंड 6 के Allotment की घोषणा करने की तयारी पूरी कर ली है 

सभी उम्मीदवारों ने पाचवे राउंड में स्लाइड/फ्लोट का चुनाव किया है और उम्मीदवारों को JoSSA में कोई भी सीट आवंटितनहीं हुई है वो ऑफिसियल वेबसाइट josaa.nic.in पर अपना आवंटन देख सकते हैं।

अगर आपको एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में कोई भी सीट अलॉट नहीं हुई है तो वे उम्मीदवार सीएसएबी 2025 काउंसलिंग के लिए csab.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

JoSAA 2025 Round 6 Seat Allotment: Check allotment

स्टेप 1 : (JoSAA) की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाए 

स्टेप 2 : होम पेज सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करे 

स्टेप 3 : अब एक नया पेज ओपन होगा जहा ओर आपको JoSSA 2025 की रेजिट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा 

स्टेप 4 : सारी जानकारी भरने के बाद आपको सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखेगा 

स्टेप 5 : अपनी जानकारी को वेरीफाई करे और पेज का प्रिंट आउट जरूर ले 

JoSAA 2025 Round 6 Seat Allotment: Fees

after allotment

सभी उम्मीदवार को काउंसलिंग प्रक्रिया के किसी भी स्टेप में सीट अलॉट होते ही SAF का भुगतान करना होगा अगर अआप भुगतान नहीं करते है तब तक अपन डॉक्युमेंट वेरीफाई नहीं होगा तो ये जरुरी स्टेप है 

श्रेणीसीट स्वीकृति शुल्क (SAF)शामिल शुल्क विवरण
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), सामान्य-दिव्यांग (GEN-PwD), सामान्य-ईडब्ल्यूएस-दिव्यांग (GEN-EWS-PwD), अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल-दिव्यांग (OBC-NCL-PwD), SC-PwD, ST-PwD₹15,000₹10,000 + ₹5,000 JoSAA प्रोसेसिंग शुल्क
अन्य सभी उम्मीदवार₹30,000₹25,000 + ₹5,000 JoSAA प्रोसेसिंग शुल्क

Leave a Comment