BHEL भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने 10वीं और 12वीं के लिया बहुत सुनहरा अवसर लाया है
आपके ये लिया बहुत सुनहरा अवसर है अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की खोज में है तो ये आपके फ्यूचर के लिया बहुत शानदार मौका हो सकता है भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अलग अलग डिपार्टमेंट में 515 पदों पर भर्ती किया जा रहा है कैसे अप्लाई करना है साड़ी जानकरी आगे मिलेगी नोटफिकेशन देखे
BHEL Vacancy 2025 Apply
BHEL की इस भर्ती में आप 16 जुलाई से अप्लाई कर सकते है जिस भी उम्मीदवार को अप्लाई करना है वो भेल की ऑफिसियल वेबसाइट BHEL Vacancy 2025 Apply पर जाकर अप्लाई कर सकते है अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई की है
BHEL Vacancy 2025 Details
इस भर्ती में कुल 515 उम्मीदवारों को लिया जाना है इनमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, प्लंबर, और अन्य तकनीकी ट्रेड शामिल हैं यश अवसर उनके लिए बहुत अच्छा है जिन्होंने ITI किया हुआ है और वो टेक्निकल फील्ड में काम करने में इच्छुक है
BHEL Vacancy 2025 Eligibility
इस भर्ती में आवेदन करने के लिया आपको 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है इसके साथ साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना जरुरी है और है ये भी की वह संसथान मान्यता प्राप्त संसथान होना चाहिए अभ्यार्थियों को यह भी ध्यान देना होगा कि उन्होंने ITI की परीक्षा 2021, 2022 या 2023 में पास की हो
BHEL Vacancy 2025 Age Limit
श्रेणी | आयु सीमा | विशेष छूट |
---|---|---|
सामान्य (General) | 18 से 27 वर्ष | कोई छूट नहीं |
अनुसूचित जाति (SC) | 18 से 27 वर्ष | सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 18 से 27 वर्ष | सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 18 से 27 वर्ष | सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट |
BHEL अप्रेंटिसशिप स्टाइपेंड और सैलरी
विवरण | राशि / जानकारी |
---|---|
ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड | ₹8,000 – ₹9,000 प्रति माह |
उच्च स्किल/अनुभवी ट्रेडों में सैलरी | ₹65,000 प्रति माह तक |
कंपनी | BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) |
अप्रेंटिसशिप का महत्व | सरकारी क्षेत्र में करियर की मजबूत शुरुआत का अवसर |
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट 10वीं, 12वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. Also Check